जांजगीर: जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, डकैती की साजिश रचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
जांजगीर डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को आज सोमवार की दोपहर 1 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार बनवा, चैतन्य उर्फ चमन दिनकर, हितेश दिनकर, जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चाकू, मोबाइल, दो सब्बल, दो नकाब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।