बिजनौर: बिजनौर में किसान नेता ने कृषि अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, डीएम से की शिकायत
Bijnor, Bijnor | Nov 10, 2025 बिजनौर में आज सोमवार को दोपहर करीब 2:00 बजे भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर डीएम से मुलाकात की और कृषि अधिकारी पर बीज के पैसों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। डीएम ने मामले में कमेटी गठित करने की बात कही है।