सुठालिया: राज्यमंत्री के गृहक्षेत्र सुठालिया टोडी पारसाना में पार्वती नदी में अवैध खनन, सुबह-शाम चल रही पोकलेन मशीन
सुठालिया क्षेत्र के पार्वती नदी पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है जो राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार का गृह क्षेत्र है माफियों को प्रशासन खौफ नहीं है। सुबह-शाम पोकलेन मशीनों से अवैध खुदाई की जा रही है।मंगलवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार 300 ट्राली से अधिक रोज माफिया लाखों रुपए कमाते हैं और प्रशासन को चूना लगाते हैं। वही सीएम के आदेश न हो रहा पालन।