भेरूंदा थाने में जब्त पनडुब्बियों में भरे पानी से डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका
Bhairunda, Sehore | Nov 27, 2025
भेरूंदा थाने में खनिज विभाग के द्वारा रेट के अवैध उत्खनन में जप्त की हुई पनडुब्बियों जो कि थाने में रखी हुई है उनमें कई दिनों से पानी भरा हुआ है जिसके कारण अब उनमें डेंगू के मच्छर पलने की आशंका का बढ़ रही है, लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नहीं गया है। समझने की बात है कि इस तरह की लापरवाही से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी फैल सकती है,पर इस और जिम्मेदारों का ध्यान