इंदौरा: जिला पेंशनर्ज संघ के जिला अध्यक्ष ने पेंशनर्ज की मांगों को जल्द पूरा करने की सरकार से की अपील
Indora, Kangra | Oct 17, 2025 इंदौरा निबासी जिला पेंशनर्ज संघ के जिला अध्यक्ष राम. स्वरूप शर्मा ने शुक्रवार शाम. पांच बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से अपील क़ी है कि पेंशनर्ज क़ी चिरलंबित मांगो को जल्द पूरा किया जाए.. ताकि पेंशनर्ज भी राहत महसूस कर पाए. कहा पेंशनर्ज पिछले कई दिनों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखते आएं हैं लेकिन अभी तक उनको राहत नहीं मिल पाई है.