सिंगरौली: हिर्रवाह मार्ग में खनिज विभाग ने कोयले की चोरी करते तीन डम्पर वाहन जब्त किए
हिर्रवाह कन्वेयर बेल्ट मार्ग में कोयले का अवैध परिवहन कर रहे तीन हाईवा वाहन को खनिज विभाग के टीम ने दबोचते हुये जप्त कर कार्रवाई शुरू की है।कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश एवं खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा ने शासन पुलिस चौकी क्षेत्र के कन्वेयर मार्ग हिर्रवाह में तीन हाईवा वाहन जा रहे थे, जहां खनिज निरीक्षक ने वाहनों को ख