मनगवां: मनगवां का अस्पताल लाचार, रात में चपरासी के भरोसे, सरकारी दावों और जमीनी सच्चाई में फर्क
Mangawan, Rewa | Sep 24, 2025 रीवा जिले के मनगवां का अस्पताल लाचार,रात में चपरासी के भरोसे रहता है अस्पताल । सरकारी दावों और ज़मीनी सच्चाई के बीच का फर्क देखना हो तो मनगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कदम रखिए। यह वही अस्पताल है जो कभी सिविल अस्पताल कहलाता था, लेकिन आज बदहाली की भेंट चढ़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति कर रहा है।