मधेपुरा: जिले के प्रशिक्षण केंद्रों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
बिहार विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर से मधेपुरा जिले में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी का द्वितीय चरण प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में सभी संबंधित अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, चुनाव नियम एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।