भिंड जिले के ग्राम केथोदा,सिमार पिपरौआ, परघेना, अमायन, मेहरा अड़ोखर,अजीता,टकपूरा,भारौली कला गोरम,आंतो पतलोखरी सहित लगभग एक दर्जन गांवों में शुक्रवार को लगभग 5 बजे कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी ने पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त की। एवं ग्रामीणों से मुलाकात की।