बेलछी: जगजानपुर और बैटरिया बिगहा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. शियाराम सिंह ने किया जनसंपर्क अभियान
Belchhi, Patna | Nov 1, 2025 बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा पश्चिमी पंचायत के जगजानपुर और बटेरिया बिगहा गाँव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. शियाराम ने शनिवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की, उनके सुख-दुख की जानकारी ली और क्षेत्र के विकास के अपने संकल्प को साझा किया। जनसंपर्क के दौरान डॉ. शियाराम ने कहा कि भाजपा सरकार ने गांवों के.