कोंडागांव: कोंडागांव के माझी डोंगरी पारा में गिट्टी खदान से प्रकट हुआ शिवलिंग, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम, वीडियो हुआ वायरल
कोंडागांव जिले के माझी डोंगरी पारा में भक्ति और आस्था का एक अलौकिक दृश्य सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन गांव के निवासी मंगलू कोर्राम को गांव के पास स्थित गिट्टी खदान में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग प्राप्त हुआ। यह अप्रत्याशित और दिव्य खोज ग्रामीणों में भक्ति और श्रद्धा की लहर ले आई। मंगलू कोर्राम द्वारा यह जानकारी तुरंत गांव के अन्य वर