पथरगामा: पथरगामा पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के तीन वाहन किए बरामद, चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार
आरक्षी अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार के आदेशानुसार फोरलेन हाईवे के दिल्ली मोड़ के पास पथरगामा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो कार को रोककर कागजात की मांग की गई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कर पर बैठे उसे ताश के क्रम में पता चला कि दोनों वाहन चोरी की है। गुरुवार को 5बजकर 40 मिनट पर इस संबंध में क्या कहते हैं SDPO गोड्डा अशोक प्रियदर्शी सुने