दीगोद: सुल्तानपुर के झाड़गाँव मे बारिश से कच्चे घर की दीवार ढहने से एक बुजुर्ग की मौत,मुक़बधिर बेटा भी हुआ घायल, देखे पूरी खबर
Digod, Kota | Jul 29, 2025 हाड़ौती संभाग में लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बरसाने लगी है। जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के झाड़ गांव में दोपहर में कच्चे घर की दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से खेमराज मीणा (79) की मौत हो गई। जबकि उसके 30 साल के मूकबधिर बेटे धनराज के हल्की चोट लगी है। जानकारी के अनुसार- दोपहर 1 बजे करीब खेमराज मीणा अपने घर मे चारपाई पर बैठा हुआ था। उसके साथ उसका बेटा भी था। पत्नी पड़ोस के घर गई हुई थी। अचानक से घर की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। मलबे में पिता पुत्र दब गए। दीवार गिरने की आवाज पर आस पड़ोस के लोग दौड़कर आए। दीवार का मलबा हटाकर दोनों को निकाला। इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। हादसे की सूचना पर सुल्तानपुर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य, सरपंच प्रतिनिधि कुंज बिहारी मालव के साथ सुल्तानपुर ब्लॉक से बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर, ग्राम विकास अधिकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचे। मामले की जानकारी ली।