रोहतक: रोहतक के बोहर व पहाड़ा मोहल्ले में जिला प्रशासन की कार्रवाई, 6.5 एकड़ में विकसित अवैध चार कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
Rohtak, Rohtak | Nov 11, 2025 बोहर गांव बोहर व पहाड़ा मोहल्ले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है लगभग 6:5 एकड़ में विकसित हो रही चार अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया है तोड़फोड़ अभियान में 10 डीपीसी कच्चा व पक्का रोड नेटवर्क तीन चार दिवारी शिवरेज सिस्टम अवैध निर्माण व कॉलोनी में बन रहे अवैध मकान को तोड़ा गया है डीसी सचिन गुप्ता ने कहा अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा।