कहरा: सहरसा के नया बाजार में दीपावली पर काली मेला का आयोजन किया जा रहा है
Kahara, Saharsa | Oct 19, 2025 सहरसा शहर के नया बाजार में दीपावली के अवसर पर काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह पूजा इस साल 20, 21 और 22 अक्टूबर को 3 दिवसीय मेले के साथ मनाई जाएगी। प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। नया बाजार निवासी राधे चौधरी ने बताया कि यह काली पूजा स्वर्गीय चंदू सिंह की श्रद्धा और साहस का प्रतीक है।