बागीदौरा: बड़ोदिया के किसान रोहित सोलंकी का आरएएस में पहली बार चयन हुआ
बडोदिया के किसान पुत्र का आरएएस 2023 मे प्रथम प्रयास में आज गुरूवार दोपहर 4बजे चयन हुआ। बडोदिया निवासी रोहित सोलंकी पुत्र दोलतेंग सोलंकी ने आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस परिक्षा 2023 में टीएसपी में 12 वी रेंक तथा आल राजस्था्न में 1112 वीं रेंक प्राप्त की । रोहित ने बताया कि वे वर्तमान में पीएमश्री स्कूल बडोदिया में प्रयोगशाला सहायक के पद पर पांच वर्षो से कार