अंबाह: अम्बाह में क्लीनिक संचालक और शासकीय फार्मासिस्ट के बीच गहराया विवाद, वायरल वीडियो के बाद शिकायत दर्ज
Ambah, Morena | Oct 29, 2025 क्लीनिक संचालक अनिल पचौरी और शासकीय फार्मासिस्ट डॉ. पूरन मल सैनी के बीच विवाद बढ़ गया है। अनिल पचौरी द्वारा निजी लैब में युवक का वीडियो बनाकर वायरल करने के बाद डॉ. सैनी ने कहा कि उनकी छवि धूमिल की गई है और वे इस मामले की शिकायत करेंगे।