कुदरा नगर पंचायत में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ चले कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर बुलडोजर से अवैध रूप से संचालित दुकानों के आगे लगे टिन के सेड ध्वस्त किया गया और साथ ही अवैध रूप से संचालित दुकानों को बुल्डोजर से उठा ले गए और जब्त कर लिया।नगर पंचायत कुदरा की कार्यपालक अधिकारी उजली राज ने शुक्रवार की दोपहर 3:30PM बजे कहा ऑर्गनाइज तरीके से दुकान लगाएं।