हरदोई: बावन रोड पर एक व्यक्ति को मारपीट कर नाले में फेंकने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hardoi, Hardoi | Apr 21, 2025 20 अप्रैल को बावन रोड पर एक नाले में टड़ियावां के गुरुदयाल पुरवा निवासी प्रतिपाल घायल अवस्था में मिला था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था।घायल प्रतिपाल के पिता इतवारी ने गांव निवासी छन्नु, नन्हे, राजू और पप्पू द्वारा पूर्व के विवाद के चलते उनके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।