लापुंग: मनरेगा की आम बागवानी योजना में लापरवाही, 150 एकड़ के लाभार्थी हुए वंचित
Lapung, Ranchi | Nov 9, 2025 लापुंग प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रही आम बागवानी योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रखंड के करीब 150 एकड़ जमीन पर बागवानी कार्य के लिए चयनित लाभुकों का सपना अधूरा रह गया है। पिछले वित्तीय वर्ष के मटेरियल और पौधा सप्लायरों का भुगतान तकनीकी विसंगतियों के कारण अब तक नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि सप्लायरों का लाखों रुपये बकाया है, जिससे वे बेहद नारा