बेतिया: बेतिया में एडमिट कार्ड वितरण में देरी पर छात्रों का हंगामा
आज 15 सितंबर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एमजेके कॉलेज में स्नातक सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड देर से मिलने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के सामने हंगामा किया और अंदर घुसने की कोशिश की। छात्र नेताओं का आरोप था कि रविवार को एडमिट कार्ड वितरण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अचानक नोटिस निकालकर इसे सोमवार तक टाल दिया गया।