BDO सीके सिंह के सख्त निर्देश पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मोहन महरा ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक बामनगामा पंचायत में मुखिया व सचिव संग निर्माणाधीन आवासों का हाल जाना। बताया कि एक दर्जन से अधिक निर्माणाधीन आवासों को देखकर संबंधित लाभुक को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने अन्यथा मुकदमा दर्ज होने की चेतावनी दी है। साथ ही साथ समय पर काम पूरा करने में लापरवाही न करने की बात कही।