डीईओ के निर्देश पर प्रखंड बंजरिया के मदरसा में स्कॉउट गाइड प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रभारी बीईओ अनूप कुमार ने शनिवार चार बजे बताया कि जनेरवा के मदरसा मकसिदुल उलूम में च दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमे राष्ट्रवाद,समाज सेवा, व नैतिक मूल्यों के साथ जीवन कौशल व आत्म विश्वास बढाने की जानकारी दी जा रही है। वही आपातकाल के समय सहयोग,टेंट निर्माण व बिना वर्तन के भोजन।