सेवढ़ा: ग्राम बरगुवा में पुराने विवाद में 4 लोगों ने युवक से मारपीट की, जातिगत गालियां दी, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Seondha, Datia | Oct 16, 2025 इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरगुवा में पुराने विवाद की चलते युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी एवं जातिगत गालियां देने का मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने बताया फरियादी दीपक जाटव पुत्र नेहाल जाटव उम्र 30 वर्ष ने मामला दर्ज कर कराया है कि वह गांव मे खड़ा था तभी गांव के ही नकुल कुशवाहा भोगीकुशवाह राजवीर कुशवाह ने मारपीट कर जातिगतगालिया