सिंगरौली: नवानगर थाना क्षेत्र से लापता दो बालिकाओं की तलाश में जुटी पुलिस
नवानगर थाना क्षेत्र के ग्राम इटमा निवासी मानसी साकेत उम्र 16 वर्ष 16 जुलाई की रात से गायब है।परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नही चला है। वहीं पुलिस के अनुसार मानसी का होलिया रंग गोरा, इकहरा बदन, कद करीब 4 फीट है और काला सूट एवं काला रंग का पजामा पहनी है। जिसकी तलाश लगातार जारी है। वही इसी थाना क्षेत्र के ग्राम निगाही निवासी गोविन्द कुशवा