हनुमानगढ़: विद्या संबल सहायक आचार्य संघ ने कलक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया, रोजगार गारंटी एवं सेवा की सुनिश्चितता की मांग
कॉलेज शिक्षा में विद्या संबल योजना के तहत कार्यरत सहायक आचार्यांे को रोजगार गारंटी एवं सेवा की सुनिश्चितता प्रदान करने की मांग को लेकर विद्या संबल सहायक आचार्य संघ राजस्थान के बैनर तले जिले के सभी राजकीय कॉलेजों के सहायक आचार्यांे ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक धरना दिया।