मुसाबनी: झामुमो की वरिष्ठ महिला नेत्रियों ने प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन का स्वागत किया, जीत की बधाई दी
झामुमो के द्वस्रा घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में दिवंगत रामदास सोरेन की प्रत्याशी बनाये जाने पर . झामुमो की वरिष्ठ महिला नेत्रियों ने प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन का किया स्वागत, दी जीत की अग्रिम बधाई दी।