मझौली: मझौली जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन, सांसद सीधी सिंगरौली मिश्रा जी भी पहुंचे
मझौली जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में परिक्षण एवं चिन्नाहकन शिविर का हुआ आयोजन पहुंचे सांसद सीधी सिंगरौली डॉक्टर राजेश मिश्रा शिविर का किया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिव्यांगों एवं विकलांगों को माननीय सांसद के द्वारा उपकरण वितरित कराए जाएंगे जहां डॉक्टरों की टीम मझौली जनपद पंचायत लेट पहुंची है वहीं मंगलवार 1:30 बजे से परीक्षण हुआ चालू