करछना: खाई गांव में पानी के रिसाव से गरीब का कच्चा खपरैल घर गिरा, खुले आसमान में रहने को मजबूर
करछना क्षेत्र में बे मौसम हो रही तेज बरसात अब गरीबों के लिए आफत बनकर बरस रही हैं। क्षेत्र की खाई गांव निवासी मालती देवी पत्नी अनिल कुमार भारतीया मंगलवार रात को खाना पीना करने के बाद कच्चे खपरैल घर में चार बेटी व पति के साथ घर के अंदर सो रही थी। उसी दरमियान पानी के रीसाव से घर के पीछे की दीवार अचानक भर भरा कर ढह गया। जिसके मलबे में दबकर सामान नष्ट हो गया।