करेरा: करैरा पुलिस ने चोरी हुई 4 भैंसों को 24 घंटे में बरामद किया, 3 आरोपी गिरफ्तार
करैरा-फरियादी महेंद्र गुर्जर ने थाना करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितंबर की रात्रि में कृष्णागंज बाड़े में भैंसें बंधी थी रात में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आनंद सागर के पीछे घने जंगल में पिकअप वाहन,4 भैसों सहित तीन आरोपी नैतिक खटीक उम्र 19 साल,दीपक वंशकार उम्र 22 साल,गजेंद्र वंशकार उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया गया।