कालपी: कालपी कॉलेज कालपी में पहले दिन 104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, कड़ी निगरानी में 6 महाविद्यालयों की परीक्षाएं शुरू
Kalpi, Jalaun | Oct 8, 2025 बुधवार की सुबह करीब 11 बजे से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा बीएड बीईएलएड की सत्र 2024-25 की वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत परीक्षाएं कालपी कॉलेज कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पहले दिन कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वही सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा को संपन्न किया गया है।