अरवल: अरवल में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीएम व एसपी ने अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
Arwal, Arwal | Nov 9, 2025 अरवल जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी अरवल एवं पुलिस अधीक्षक अरवल ने संयुक्त रूप से अधिकारियों व कर्मियों की ब्रीफिंग की। बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।