मढ़ौरा: तरैया विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने मढ़ौरा अनुमंडल में नामांकन कराया
Marhaura, Saran | Oct 17, 2025 शुक्रवार की दोपहर बारह बजे तरैया विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक जनक सिंह ने मढ़ौरा अनुमंडल स्थित डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया । इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जनक सिंह ने कहा कि जीत के बाद क्षेत्र में विकास के कार्य को करना व जनता के सुख दुख में साथ रहना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।