डूंगला: वीर सावरकर सभागार में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक का आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़ीसादड़ी में विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक मंगलवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित वीर सावरकर सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन व मंत्री भरत पालीवाल ने की, जबकि विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक मुख्य अतिथि रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुई बैठक में युवाओं को संगठन से जोड़ने और ग्राम स्तर तक सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।