नीमच नगर: नीमच में ईदगाह के पास गौसेवकों ने जानवरों की हड्डियों से भरी पिकअप पकड़ी, संदिग्ध गतिविधि की आशंका
नीमच शहर के ईदगाह के समीप स्थित शेल्टर हाउस के पास से गौसेवकों की तत्परता से पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें जानवरों की हड्डियां भरी हुई थीं। गौ रक्षा दल और बजरंग दल से जुड़े गौसेवकों ने गाड़ी में भरी सामग्री और वाहन की शहर में मौजूदगी को लेकर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका जताई । गौसेवकों के माध्यम से यह पिकअप पकड़े जाने पर कैंट थाने पर हड़कंप मच गया।