डूंगरपुर: नवाडेरा में पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला, एक युवक का हाथ फैक्चर, कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला
पुरानी रंजिश को लेकर कपील पिता कालू रोत निवासी नवाडेरा ने कुल्हाड़ी से हमला कर फुलशंकर पिता धूरा रोत को घायल कर दिया। फुलशंकर का हाथ फेक्चर हो गया और उनके शरीर पर अन्य चोटें भी आईं। घटना नवाडेरा आकाशवाणी के पास हुई। 8 अक्टूबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, घटना की जानकारी 9 अक्टूबर को दी गई ।