दादासिबा: 3 साल पहले चोरी हुई बाइक का ₹10,000 का चलान मैसेज से खुला राज
वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक अश्विनी कुमार निवासी बलहर की बाइक 25 में 2023 को गांव चटवाल के मेले से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने थाना डाडासीबा में इसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन 3 साल तक बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी बीच सितंबर 2025 में अश्विनी कुमार के मोबाइल पर बाइक का चलान मैसेज आया। पता चला कि यह चलान ऊना जिले के गगरेट में हुआ है।