नकुड: सरसावा की राधा कॉलोनी में हुए हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सरसावा की राधा कॉलोनी में सोमवार रात धारदार हथियारों से हमला होने के बाद घायल अमित उर्फ काला की मंगलवार शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल होने से पहले युवक ने पुलिस को कम से कम 10 बार लिखित तहरीर दी थी और सोशल मीडिया पर धमकियों के सबूत भी प्रस्तुत किए थे, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।