तिजारा: भिवाड़ी में युवक की बाइक चोरी, मैच देखने के लिए पहुंचा था, 10 मिनट में बदमाश ने चुरा ली
Tijara, Alwar | Oct 20, 2025 भिवाड़ी के चोपांकी इलाके में रविवार को एक युवक की बाइक चोरी हो गई। युवक मैच देखने पुरानी चौकी पर पहुंचा था जहां से उसकी बाइक मात्र 10 मिनट में गायब हो गई। बाईक को काफी तलाश कीया लेकिन नहीं मिली। पीड़ित अरमान ने सोमवार शाम 5:00 बजे बताया कि उसने चोपांकी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।