चांडिल: कपाली पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
कपाली ओपी क्षेत्र के साततल्ला मैदान डांगोडीह से पुलिस ने एक सक्रिय अपराधकर्मी को अवैध हाथीयार के साथ गिरफ्तार किया है।शनिवार दोपहर 3 बजे ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना मिला था कि कुख्यात अपराधकर्मी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद साततल्ला मैदान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहें है।उसे छापामारी टीम गठित कर।