हमीरपुर: भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखों के भंडारण एवं बिक्री पर प्रतिबंध, डीसी अमरजीत सिंह ने जारी किए निर्देश
दिवाली के पर्व के दौरान आग की घटनाओं को रोकने के लिए जिला के भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखों के भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जारी प्रेस विग्यप्ति में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने जिला के मेन बाजारों हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, भोरंज, भोटा, बड़सर, जाहू, भरेड़ी, गलोड़ और बिझड़ी में पटाखों के भंडारण एवं बिक्री पर पाबंदी लगाई है।