एडीजे वन प्रेम शंकर की अदालत में चार वर्षीय बच्ची रितिका हत्या कांड के आरोपित बसिया बम्बियारी निवासी रवि कुमार सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन करावास की सजा सुनाई। इसके अलावा आरोपित को 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से लोक अभियोजन अजय कुमार रजक ने पैवरी की। घटना के दिन रितिका को आंगनबाड़ी में छोड़कर जंगल गई थी।