बैरिया प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत अंतर्गत बलुआ बाजार स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बीते दो दिनों से बंद रहने के कारण मंगलपुर के दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना उपचार के लौटना पड़ रहा है, जिससे परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष प्रदर्शन किया।