जैतपुरा में मामूली विवाद में सिर कूंच कर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 25 हजार के इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
Sadar, Varanasi | Oct 31, 2025 जैतपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। युवक की जघन्य हत्या करने वाले वांछित एवं ₹25 हजार इनामिया अभियुक्त नाहिद पुत्र इकबाल निवासी जलालीपुरा चुंगी, थाना जैतपुरा (24) को गिरफ्तार किया है। वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र के जलालीपुरा चुंगी स्थित शाह के पंज के पास कूड़ा बिनने वाले नौशाद की 23 अक्टूबर मामूली विवाद में सिर कुच कर हत्या करने का मामला सामने आया था।