मथुरा: ठा. बांके बिहारी के चरण दर्शनों के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, 3 जॉन 9 सेक्टर में बांटी गई सुरक्षा
अक्षय तृतीया पर वर्ष में एक बार होने वाले ठा बांके बिहारी जी महाराज के चरण दर्शनों के लिए बुधवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों, गलियों के अलावा प्रवेश द्वारों पर भक्तों की लंबी कतारें नजर आई। सुबह जैसे ही भक्तों को अपने आराध्य के चरण दर्शन हुए संपूर्ण मंदिर परिसर बिहारी जी की जय जयकार से गूंज उठा। वही सुरक्षा को लेकर डीएम एसएसपी मौके पर एलर्ट रहे।