रैपुरा: रैपुरा में किसानों का उत्साह, प्रधानमंत्री ने दी तीन बड़ी कृषि योजनाओं की सौगात
Raipura, Panna | Oct 11, 2025 प्रधानमंत्री द्वारा आज शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधान मंत्री धनधान्य कृषि योजना, राष्ट्रीय दलहन मिशन एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देशभर के किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाहनगर सहित रैपुरा क्षेत्र में भी दिखाया गया। शाहनगर और रैपुरा क्षेत्र के कृषक, जनप्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।