सोनो: चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था सख्त, चरकापत्थर में मिला हथियारों का जखीरा
Sono, Jamui | Oct 16, 2025 विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को बारह बजे एसएसबी चरकापत्थर के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुंडमाला मंदिर, विशुनपुर से लगभग 800 मीटर दक्षिण की पहाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया।बरामद सामग्रियों में दो मस्कट, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच