प्रतापगढ़: राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ राज्य के विद्युत निगमों के कार्मिकों की लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोशिएसन के बैनर तले किया गया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया और अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।