सिमरिया: ग्राम नरदहा में गाली देने के शक में खूनी संघर्ष, भाई, भाभी और मां ने दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती
Simariya, Panna | Oct 18, 2025 पन्ना जिले के नरदहा गांव में शनिवार शाम पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गाली देने के 'शक' में एक भाई, भाभी और माँ ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।