शिवपुरी नगर: चंदनपुरा में बिजली के तार को लेकर विवाद, युवक को बंधक बनाकर पीटा, न्याय के लिए SP कार्यालय पहुंचा
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बिजली के तार लगाने जैसी छोटी सी बात पर एक ग्रामीण के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसे न केवल पीटा बल्कि रात भर बंधक बनाकर भी रखा। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर पीड़ित ने आज शनिवार को एसपी से की है।